![]() |
Redmi Note 9 |
इसका नाम Redmi 9 SE होगा,क्योंकि रिपोर्ट में ये भी कहा गया है, ये चीनी कंपनी है चीनी कंपनियाँ आम तौर पर फ़ीचर्स सहित फ़ोन का नाम तक Copy करती हैं, इसलिए SE का मतलब यहाँ Standard Edition रखा गया है.
आम तौर पर SE के नाम से लॉन्च होने वाले फ़ोन को स्पेशल एडिशन कहा जाता है. बताया जा रहा है कि Redmi Note 9 5G Standard Edition की Price CNY 1,000 (लगभग 11,000 रुपये) होगा.
अगर भारत में भी इसकी Price इसी के आस पास रहती है तो शायद ये भारत में सबसे सस्ता 5G Smart Phone हो सकता है. बताया जा रहा है कि इस फ़ोन में ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर दिया जाएगा.
Redmi Note 9 Series के इस SE 5G वेरिएंट में 6.53 इंच की फ़ुल एचडी एसलीडी डिस्प्ले के साथ तीन वेरिएंट लॉन्च किए जा सकते हैं. बेस वेरिएं में 4GB रैम के साथ 64GB Storage, 6GB Ram के साथ 128GB Storage, जबकि 8GB Ram के साथ 256GB की Storage दी जा सकती है.
Redmi Note 9 Series के इस ख़ास वेरिएंट में 48 Megapixel का प्राइमरी रियर कैमरा और सेल्फ़ी के लिए 13 Megapixel का फ़्रंट कैमरा दिया जा सकता है.
Please do not enter any spam link in the comment box.